अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश धर्म - ज्योतिष

रथयात्रा मेले की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रांची: रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में लगने वाले रथयात्रा मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में मेले की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में टेंडर निकाला गया। सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी ‘आरएस इंटरप्राइजेज, मिदनापुर’ को टेंडर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरएस इंटरप्राइजेज एजेंसी के संचालक राजेश चंद्रा ने 51 लाख 51 हजार की बोली लगाई। इस बार सात एजेंसियों ने टेंडर डाला था। जानकारी के अनुसार इस साल पिछले साल की तुलना में बोली कम लगी है, जो चर्चा का विषय बन गई है। कम बोली के सवाल पर ट्रस्ट के सदस्यों ने भी कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि बोली कम क्यों है। ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इस साल हमने कंपनियों के लिए कई शर्तें रखी हैं। जैसे छोटे दुकानदारों से कम पैसे लेने को कहा गया है।

साथ ही पारंपरिक उत्पाद बेचने वाले छोटे दुकानदारों और चटाई-कालीन बिछाकर दुकान लगाने वालों से भी कम रकम लेने को कहा गया है। सदस्यों ने बताया कि यह भी कम बोली का एक कारण हो सकता है। इस बार मेले के लिए ट्रस्ट की ओर से टेंडर की राशि 31 लाख रुपए रखी गई थी।इधर, मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी वीएसएफ (VSF) को दी गयी है. उन्होंने लाठी बल के लिए 875 रुपये प्रति व्यक्ति और बंदूकधारी के लिए 1775 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से निविदा डाली थी. उनके अलावा दो और एजेंसियों ने भी निविदा डाली थी. मंदिर ट्रस्ट द्वारा जल्द ही निविदा की शर्त आदि के साथ दोनों एजेंसियों को कागजात सौंप दिये जायेंगे|

See also  Horoscope Today 22 July 2022 Aaj Ka Rashifal : वृष राशि वालों का आज बढ़ेगा प्रभाव, जानें आपका दिन कैसा रहेगा