अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

सरकारी योजना के तहत 81 शिविरों में 15 हजार किसानों को मिला लाभ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सारंगढ़-बिलाईगढ़। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 29 मई से 12 जून 2025 तक व्यापक स्तर पर कृषि जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य खरीफ 2025 की तैयारी में कृषकों को उन्नत तकनीकों एवं योजनाओं की जानकारी देना रहा। जिले के सभी विकासखंडों में कुल 81 शिविरों का आयोजन कर 15,878 कृषकों को लाभ पहुंचाया गया, जिनमें 3,396 महिलाएं और 12,482 पुरुष कृषक शामिल रहे।

शिविरों में उन्नत बीज किस्मों, प्राकृतिक खेती, जैव कीटनाशक, फसल विविधीकरण और ड्रोन तकनीक से छिड़काव जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई। पीएम किसान सम्मान निधि, डिजिटल एग्रीकल्चर, किसान क्रेडिट कार्ड और मृदा हेल्थ कार्ड वितरण जैसी योजनाओं से भी कृषकों को जोड़ा गया। डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न से सम्मानित एवं प्रगतिशील कृषकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे अन्य किसान प्रेरित हुए।

चलित पशु चिकित्सालय एवं दीदियों द्वारा तरल उर्वरकों का प्रदर्शन भी शिविरों का विशेष आकर्षण रहे। इस दौरान 10 किसान क्रेडिट कार्ड, 413 मृदा हेल्थ कार्ड, 39010 प्रचार सामग्री एवं 5647 आदान सामग्री वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र बोईरदादर, बलौदाबाजार-भाटापारा, कृषि महाविद्यालय रायगढ़ के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

See also  31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का अंत करना लक्ष्य है : CM साय