अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उत्तर प्रदेश

एक साथ 60 हजार 244 भर्ती हो गई’, योगी ने सपा पर बोला हमला, कहा- 2017 के पहले ये हुआ होता, तो चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाते

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक साथ 60 हजार 244 भर्ती हो गई…कोई सिफारिश नहीं। अगर 2017 के पहले ये हुआ होता, तो चाचा और भतीजा झोला लेकर वसूली के लिए निकल गए होते। यानी वहां पर भी भेद होता था। पैसा लिए बगैर तो किसी की भर्ती होती ही नहीं थी लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं।

अब सबको अवसर मिल रहा है

सीएम योगी ने आगे कहा कि जाति में बांटने वालों से सावधान रहिए। अब नौकरी में सिफारिश नहीं करनी पड़ती। बिना भेदभाव के सरकारी नौकरी मिल रही है। नौकरी के लिए अब कोई पैसा नही देना पड़ता है। अब तो सबको अवसर मिल रहा है। भाजपा की सरकार बेटी, व्यापारी की सुरक्षा की गारंटी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।

See also  अयोध्या मंदिर में राम दरबार आम जनता के दर्शन के लिए खुला