अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश विदेश

ईरान से लौटे 290 भारतीय, परिवारों ने रो-रोकर लगाए ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भारत सरकार के ऑपरेशन सिंधु के तहत 290 भारतीय नागरिक को शुक्रवार रात ईरान से सुरक्षित भारत (Indian Returns From Iran) लाए गए। यह सभी भारतीय ऑपरेशन सिंधु के तहत वापस भारत लाये गए। इसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तड़के करीब 3.30 बजे एक अन्य विमान 56 भारतीयों को लेकर जेद्दा से दिल्ली पहुंचा, ये सभी जायरीन थे। विमान से उतरते ही लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।

भारत लौटे एक शख्स ने बताया कि वह कश्मीर से है। ईरान में मिसाइल हमलों की वजह से पिछले 10 दिन से वह सो नहीं सका। उसकी बिल्डिंग के पास ही इजरायली मिसाइल गिरी थी। हमलों में इंडियन स्टूडेंट भी जख्मी हुए थे। हालांकि अब उनकी हालत ठीक है। वो भी हमारे साथ आ रहे हैं। ईरान से निकाले जाने पर उन्होंने तहे दिल से भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।

ईरान से भारत लौटे छात्रों में ज्यादातर जम्मू-कश्मीर के

ईरान से भारत लौटे छात्रों में ज्यादातर जम्मू-कश्मीर से थे। कुछ छात्र दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी हैं। वापसी करने वालों में ज्यादातर वे हैं जो तीर्थयात्रा पर ईरान गए थे जबकि कई छात्र वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

ईरान ने दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति

पहले सभी छात्रों और तीर्थयात्रियों को तेहरान से माशहद लाया गया, जहां से भारतीय अधिकारियों के कोऑर्डिनेशन में विशेष फ्लाइट्स के जरिए उन्हें भारत भेजा गया। इस पूरे अभियान में ईरान की ओर से अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति देना सबसे महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

See also  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला

मैं भी बेटी को इतनी बेहतरी से नहीं ला पाता

एक मुस्लिम पिता ने बेटी के ईरान से सुरक्षित लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि कहा कि अगर मैं वहां होता तो भी इतनी बेहतरी से बेटी को वापस नहीं ला सकता था जितनी बेहतरी से भारत सरकार लेकर आई है। वापस लौटी छात्रा ने कहा कि दूसरे देश के छात्र अभी तक तेहरान में फंसे हैं, जबकि भारतीय छात्र वापस लाए जा रहे हैं। उन्होंने भारतीय होने पर फक्र जताते हुए कहा कि इंडियन एंबेसी ने यकीन दिलाया कि वे लोग सुरक्षित पहुंचेंगे, उस पर उन्हें यकीन था।

एयरपोर्ट पर केक काटकर जताई खुशी

अपने बच्चों के सुरक्षित भारत लौटने से खुश एक परिवार ने एयरपोर्ट पर ही केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आंसुओं के साथ अपने जिगर के टुकड़े को गले से लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए शुक्रिया लफ्ज बहुत ही छोटा होगा। उनको शुक्रिया कहने के लिए हमारे पास लफ्ज नहीं हैं।

ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 1000 भारतीय नागरिकों आएंगे स्वदेश

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और सभी संबंधित एजेंसियों का आभार जताया है। एसोसिएशन का कहना है कि यह उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए लंबे समय से परेशान थे।

अधिकारियों के अनुसार, आज के दिन दो और फ्लाइट्स भारत पहुंचने वाली हैं, जिनमें एक तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से होगी। पूरे ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत करीब 1,000 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिक ईरान से स्वदेश लौट चुके हैं।

See also  Article 370 हटाने के तीन साल पूरे, इमरान खान ने उगला जहर, OIC ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग