अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पैरा-पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में भारत ने पहले ही दिन जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराया। भारतीय खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और इसे देश के लिए गौरव का क्षण बताया।
भारत के पदक विजेता:
🥇 जोबी मैथ्यू – मास्टर्स कैटेगरी में कुल वजन में स्वर्ण पदक
🥈 जोबी मैथ्यू – सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट श्रेणी में रजत पदक
🥉 गुलफाम अहमद – पुरुष 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक (151 किग्रा की लिफ्ट)
🥉 रामुभाई बंभावा – पुरुष 72 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक (151 किग्रा की लिफ्ट)
नेताम ने अपने संदेश में कहा- “आप सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी मेहनत और हौसले ने देश को गर्व करने का अवसर दिया है। आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।” पैरा-स्पोर्ट्स में यह सफलता भारत के खेल जगत में समावेशिता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। पैरा-पावरलिफ्टर्स का यह प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को भी और सशक्त बनाता है।