अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म

बीजेपी विधायक ने कांवड़ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कबीरधाम। बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने कांवड़ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे कबीरधाम जिले से जल लेकर अमरकंटक प्रस्थान करने वाले कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु मेला मैदान, नया नगर पालिका परिसर, अमरकंटक, जिला अनूपपुर में निःशुल्क भोजन एवं विश्राम की सुविधा कल से प्रारंभ हो गई है।

सावन माह के आज प्रथम दिन 11 जुलाई को लगभग 500 कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन हुआ जिनकी सेवा करने का हमें सुखद सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही कबीरधाम जिले के समस्त कांवड़ यात्रियों व श्रद्धालुओं से निवेदन करती हूं कि जलेश्वर महादेव एवं जीवनदायिनी माँ नर्मदा के दर्शन हेतु जरूर पधारें और अपनी सेवा-सत्कार का पुण्य लाभ हमें जरूर प्रदान करें। यह सेवा 11 जुलाई से 6 अगस्त तक जारी रहेगी।

See also  बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा का हुआ शुभारंभ