अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। मवेशियों को अज्ञात वाहन के चालक ने जबरदस्त ठोकर मारकर कुचल दिया। इससे दो अवारा मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक गाय घायल हो गया। घटना के बाद गौ सेवा संगठन के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से खरसिया रोड पर शनिवार की देर रात पंचमुखी हनुमान मंदिर भेलवाडीह के पास मवेशी सड़कों पर थे। तभी रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को जबरदस्त ठोकर मार दिया और पहियों से कुचल दिया।

इससे दो मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गाय घायल हो गया। घटना की जानकारी जब गौ सेवा संगठन व आसपास के लोगों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और सुबह चक्काजाम करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी वहां पहुंचकर प्रदर्शनाकरियों को समझाईश दी और कार्रवाई का आश्वसन दिया। जिसके बाद मामला शांत हो सका। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  कृषि जमीन में अवैध प्लाटिंग, नवा रायपुर के उमरिया में चला बुलडोजर