अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

गुढ़ियारी ओवरब्रिज से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गुढ़ियारी ओवरब्रिज से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार हो गया है। आकाश ढ़ीढ़ी ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 05.08.25 को रामनगर गुढ़ियारी स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे दोपहर में अपनी होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम बी 6865 को खड़ी कर पास स्थित अपने ऑफिस गया था, कि कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल खड़ी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 362/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा घटना के चंद घंटो के भीतर प्रकरण में आरोपी भोजराज ठाकुर उर्फ भोजू को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी भोजराज ठाकुर उर्फ भोजू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम बी 6865 मोटर सायकल कीमती लगभग 40,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

See also  हाइटेंशन तार बना काल, बुजुर्ग की मौके पर ही गई जान – (C.G) से बड़ी खबर!

गिरफ्तार आरोपी – भोजराज ठाकुर उर्फ भोजू पिता सुरेश ठाकुर उर्फ पेतहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी डीहीपारा थाना कोमाखान जिला महासमुंद। हाल पता – मच्छी तालाब गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।