अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में किसानों पर हमला, यूपी के आरोपियों पर गंभीर आरोप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है, जहां सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर में उत्तर प्रदेश के दबंगों ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर हमला कर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाई। जमीन कब्जाने की नीयत से हुए इस हिंसक संघर्ष में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, लगभग 20 से 25 लोग लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से लैस होकर किसानों पर अचानक हमला कर दिया। यह हमला जमीन कब्जाने की नीयत से किया गया था। इस हमले में 4 से 5 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल किसानों को प्राथमिक उपचार के बाद रामानुजगंज और वाड्रफनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में कुछ घायलों को वाड्रफनगर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।सनवाल थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में थाना प्रभारी सनवाल गजपति मिरे से बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। घटना आज की ही है। दोनों पक्षों में मारपीट की बात सामने आ रही है, जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है।
See also  छत्तीसगढ़: पुलिस महकमे में बड़ा परिवर्तन, 11 IPS का तबादला

Related posts: