अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उत्तर प्रदेश

सरकार नहीं चलने देना चाहती सदन, क्योंकि… नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद का हमला, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को लेकर कह दी बड़ी बात

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, UP Monsoon Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायकों के लगातार वेल में प्रदर्शन के कारण सोमवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. जिसे लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “सुरेश खन्ना संसदीय कार्य मंत्री हैं. विधानसभा की कार्यवाही संचालित करने की सबसे बड़े ज़िम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री की होती है. अब सदन नहीं चलता है तो इसमें विपक्ष का दोष नहीं है. सरकार सुनियोजित ढंग से सदन को नहीं चलने देना चाहती है, क्योंकि उसके कामों का पर्दाफाश होगा.बता दें कि सोमवार को विधानसभा में गोरखपुर में नेता प्रतिपक्ष के अपमान के विषय पर विपक्ष हंगामा करता रहा. समाजवादी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के कई बार समझाने के बावजूद हंगामा करते रहे. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा था कि विषय की सरकार जांच करा लें और यदि मैं दोषी हूं तो मुझ पर और कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा था कि यह कोई विषय ही नहीं है. हंगामा के बीच प्रश्न काल में डॉक्टर पल्लवी पटेल के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सदन में अपना जवाब रखा. सदन को अव्यवस्थित देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई.

See also  कठौता झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने