अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मंत्रालय में कर्मचारियों का प्रदर्शन शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आज मोदी की गारंटी लागू करने हेतु 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ शुरू किया। वहीं पुराने शहर में यह प्रदर्शन इंडोर स्टेडियम के पीछे, बुढ़ापारा तालाब, के पास 11.00 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगा। रायपुर जिले के शासकीय सेवक इसमें शामिल होंगे।

दफ्तरों में आज कामकाज बंद, कलमबंद आंदोलन कर रहे अधिकारी-कर्मचारी

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आज कलमबंद आंदोलन करेगा। सुबह 11 बजे कार्यालयों से कर्मचारियों की रैली निकलेगी। इंडोर स्टेडियम में कर्मचारी एकत्र होकर आवाज उठाएंगे। बता दें कि यह आंदोलन नियमितिकरण, OPS सहित 11 मांगों को लेकर किया जा रहा है। इस आंदोलन को राजपत्रित अधिकारियों का समर्थन मिला है। मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अक्टूबर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।

 

See also  राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की सिरदर्दी, दो सीट कई दावेदार