अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CRPF जवानों ने जुगाड़ कर बनाया झूला पुल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। जिले में CRPF ने झूला पुल का निर्माण किया है। ग्रामीणों को बाढ़ से बचाने और सुविधाओं के लिए इलाके में तैनात CRPF के जवानों ने यह पुल तैयार किया है। बाढ़ के दौरान दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीण और इलाके में पदस्थ शिक्षक इसी झूला पुल के भरोसे आना जाना किया करते हैं।

दरअसल, यह पुल बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गंगालूर इलाके के पालनार-तोड़का क्षेत्र में बना है। इसके पहले ऐसे इलाको में नक्सलियों की मदद से ग्रामीण इर तरह के पुल तैयार किया करते थे। वहीं पालनार और तोड़का इलाके को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य जारी है। फिलहाल CRPF के जवानों ने झूला पुल का निर्माण कर ग्रामीणों और शिक्षकों को बड़ी राहत तो जरूर दे दी है।

वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा शिक्षादूत की हत्या के विरोध शिक्षादूत एकजुट हुए हैं। चिंतागुफा में जिले के शिक्षादूतों ने बैठक की। नक्सलियों से शिक्षादूतों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब शिक्षादूतों ने सबूत मांगा है। वहीं बैठक में शिक्षादूतों प्रशासन से भी सवाल किया। हाल में सिलगेर में शिक्षादूत की हत्या के बाद शिक्षादूतों ने की हत्या की निंदा की है।

 

See also  थाना प्रभारी पर रिश्वत का आरोप, एसएसपी ने तत्काल लाइन हाजिर किया।