आपत्तिजनक गणेश जी की मूर्तियों का तत्काल प्रभाव से विसर्जन हो और समितियों के ऊपर कार्यवाही हो
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। समस्त हिन्दू संगठनों ने आपत्तिजनक मूर्ति गणेश पंडालों में जो स्थापित की गई है उसके विरोध में SP को ज्ञापन दिया गया है
प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणपति जी के मूल स्वरूप को विकृत कर हमारी धार्मिक भावना आहत करने वालों पर दांडिक कार्यवाही हेतु आज दोपहर 12 बजे समस्त हिन्दू समाज के बैनर से सनातनी बंधु SP महोदय से मिले।
शहर के अनेक पण्डालों में गणपति जी की मूर्ति को विकृत स्वरूप देकर स्थापित किया गया है, जिससे हम सनातनियों की धार्मिक भावना आहत हो रही है, हमारे भगवान को हास्य का स्वरूप दिया जा रहा है, इस प्रकार के कृत्य से हमारे युवा वर्ग एवं बच्चों में हमारे आराध्य के प्रति आस्था और विश्वास प्रभावित होगा।
विधर्मियों का यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है, हिन्दू समितियों को मोहरा बनाकर हमारे अराध्य का अपमान करवाया जा रहा है।
ऐसी समितियों एवं ऐसे मूर्तिकारों पर दांडिक कार्यवाही करने और ऐसी प्रतिमाओं को तत्काल विसर्जित करवाने हेतु SP महोदय ने आश्वासन दिया है।