अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बिलासपुर और बेमेतरा दौरा।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बिलासपुर और बेमेतरा जिले का किया दौरा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि मंत्री गजेंद्र यादव ने आज बिलासपुर और बेमेतरा जिले का दौरा किया। वे बिलासपुर के बोदरी में रजत जयंती समारोह और कोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्गीय लखीराम सभा भवन में लोकार्पण एवं मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल हुए।

मंत्री श्री यादव शाम 4 बजे रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे बेमेतरा जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बेमेतरा में वे रात्रि 7:40 बजे सदर रोड स्थित महामाया मंदिर एवं माता भद्रकाली के दर्शन करेंगे।

मंत्री श्री यादव रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक बीटीआई ग्राउंड, बेमेतरा में आयोजित जगराता कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे दुर्ग स्थित अपने निजी निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

See also  6 जिलों में येलो अलर्ट, तेज हवा चलेगी और होगी बारिश