अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोंडागांव। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बाजार पारा के प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक स्कूल में नाले का पानी भर गया, जिससे बच्चे गंदगी में पढ़ने को मजबूर हैं।
शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले विभाग ने सभी स्कूलों को दुरुस्त करने का दावा किया था, लेकिन यह तस्वीरें उन दावों की पोल खोल रही हैं। नगर पालिका की सफाई और जल निकासी व्यवस्था भी फेल साबित हुई है। अब तक न कोई अफसर हालात देखने पहुंचा और न ही कोई कार्रवाई की गई है।
बलरामपुर के बनापति गांव में शुक्रवार शाम बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत हो गई और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लुरगी मोड़ के पास पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गई और खंभा टूटने से बिजली बाधित रही। घंटों बाद रास्ता साफ कराया गया। इस बीच छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी है। रायपुर में रातभर बारिश और सुबह से रुक-रुक कर बौछारें पड़ीं। पिछले 24 घंटे में बीजापुर में सबसे ज्यादा 56 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।