अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

जमानत पर रिहा युवक ने प्रेमिका के खिलाफ केस के बाद किया सुसाइड।

प्रेमिका ने जेल भिजवाया, जमानत पर रिहा होते युवक ने किया सुसाइड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। प्यार में धोखा मिलने से आहत एक युवक ने शनिवार शाम सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़ा और देर रात उसका शव उसलापुर रेलवे ट्रैक पर मिला। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना के अनुसार, अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट के निवासी गौरव सवन्नी (29) कई दिनों से तनाव में थे। सुसाइड नोट में उन्होंने प्यार में धोखा मिलने का उल्लेख किया। नोट मिलने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों को सूचना दी और व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया। पुलिस को भी सूचित किया गया और तलाश शुरू की गई।

रात लगभग 12 बजे अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। परिजन के अनुसार गौरव हाल ही में नोएडा से लौटा था और तनाव में था। चचेरे भाई का कहना है कि वह ऑनलाइन साइट्स के जाल में भी फंस गया था। रिश्तेदारों के मुताबिक, गौरव ने सुसाइड नोट में एक युवती का नाम लिखा और उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि नोएडा में नौकरी के दौरान गौरव का एक युवती से प्रेम संबंध बना था। बाद में युवती ने उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया, जिसके चलते गौरव जेल भी गया। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था और तभी से तनावग्रस्त था।

See also  राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखिये पूरी सूची

Related posts: