अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश विदेश

पीएम मोदी की पोस्ट से ख्वाजा आसिफ नाराज़, कहा- ऑपरेशन सिंदूर कामयाब।

पीएम मोदी की पोस्ट से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लगी मिर्ची, कहा – हम 6/0 से आगे, भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था- क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Khawaja Asif On PM Modi Post Over Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। दुबई में मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, जिससे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ नाराज़ हो गए और फिर वही पुराना 6/0 वाला राग दोहराने लगे।

दरअसल  एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।  मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।

ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी की एक्स पोस्ट पर नाराज़गी जताई। उन्होंने लिखा कि मोदी क्रिकेट की भावना को तोड़कर अपनी राजनीति बचाने के लिए उपमहाद्वीप में शांति और समाधान की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं। पाकिस्तान-भारत युद्ध का स्कोर 6/0 था। उनका कहना है कि मोदी को भारत और दुनिया दोनों में अपमानित किया गया।

ख्वाजा आसिफ की पोस्ट में दिलचस्प यह है कि 72 घंटे पहले पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना ने 4 दिन के युद्ध में भारतीय वायुसेना के 7 जेट्स मार गिराए। अब 72 घंटे बाद उनके अपने रक्षा मंत्री ने 6 जेट्स गिराने का दावा किया। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई बार झूठा दावा कर चुका है और भारतीय विमानों को मार गिराने की संख्या भी बार-बार बदल रही है।