अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बिरनपुर हिंसा चार्जशीट: गृह मंत्री विजय शर्मा का कांग्रेस पर तंज।

बिरनपुर हिंसा चार्जशीट : गृह मंत्री विजय शर्मा का विपक्ष पर तंज, कहा- कम से कम सीबीआई पर तो कांग्रेस का विश्वास बढ़ा…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , रायपुर। बिरनपुर मामले की जांच के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस पर कांग्रेस की आई टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कम से कम सीबीआई पर तो कांग्रेस का विश्वास बढ़ा है. पांच सालों तक सीबीआई को बैन कर रखा था.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार्जशीट में सीबीआई ने सिर्फ एक ही बिंदु पर जांच की, जबकि गांव वालों के तर्कों पर गौर नहीं किया गया। तोमर बंधु समेत कई आरोपियों के अब तक फरार रहने पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने तंज कसा कि दुबई में जो लोग बैठे हैं, उनके साथ कांग्रेस से जुड़े लोग भी मौजूद हैं—कांग्रेस बताए उनका क्या हुआ।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार उस समय मदहोश थी. कांग्रेस को कभी अपने कार्यकाल में ध्यान नहीं आया कि प्रदेश में क्या चल रहा था. कांग्रेस में कुछ ही लोगों की धमक ज्यादा थी. इस वजह से बाकी सब की आवाज नहीं सुनाई देती थी.

एनडीपीएस मामलों में हो रही कार्रवाई

विजय शर्मा ने कहा कि एनडीपीएस मामलों में कई लोग पकड़े जा रहे हैं, जिनके केस 4-5 साल पुराने हैं। इसलिए किसी एक वर्ग को निशाना बनाने के बजाय सबके साथ मिलकर काम करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में पहली बार संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हो रही है। जितनी सख्ती और गंभीरता से अभी कदम उठाए जा रहे हैं, वैसी कार्रवाई कांग्रेस शासन में कभी नहीं हुई।

See also  पार्किंग कर्मचारी की हत्या, रास्ता रोककर बदमाशों ने मारा चाकू

डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे मोदी-शाह

गृहमंत्री विजय शर्मा ने डीजी कांफ्रेंस को लेकर कहा कि 28, 29 और 30 अक्टूबर को होगा. पहले भी देश के विभिन्न राज्यों में इसका आयोजन हुआ है. नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज के अलावा देशभर के विषय पर इंटीग्रेटेड तौर पर चर्चा होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो रात और तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी में शामिल होंगे.

3 अक्टूबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ में

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा है. 3 तारीख की रात को केंद्रीय गृहमंत्री का आगमन हो जाएगा. अगले दिन सुबह दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के दर्शन करके स्वदेशी मेले में जाएंगे. मांझी मुड़िया पुजारी के साथ उनकी चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री लेंगे एसपी-कलेक्टर की बैठक

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 से 14 अक्टूबर तक एसपी-कलेक्टर की बैठक लेंगे. यह बहुत ही आवश्यक है, इससे आने वाले सभी कार्यक्रमों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यह नियमित बैठक है, नियमित समय पर हो रही है.

कमिश्नर प्रणाली के लिए चल रही ड्राफ्टिंग

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में लागू होने वाली कमिश्नर प्रणाली को लेकर कहा कि इसके लिए ड्राफ्टिंग का काम चल रहा है. इस प्रणाली से पुलिस के हाथों में ताकत होगी. इससे काम अच्छा होगा.