अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जिलों से

“पत्नी से नाराज़ पति बेटी संग डोंगरगढ़ से रायपुर आया; स्टेशन पर महिला ले गई बच्ची, CCTV में कैद—FIR दर्ज”

प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर से 2 साल की एक मासूम बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई. बच्ची की मां वर्षा ठाकुर ने 24 नवंबर को जीआरपी थाना रायपुर में एफआईआऱ दर्ज कराई हैं, जिसके बाद मामला थाना गंज क्षेत्र में आने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया है.

जीआरपी में दर्ज एफआईआर के मुताबिक डोंगरगढ़ निवासी वर्षा ठाकुर ने शिकायत में बताया कि 21 नवंबर को उनके पति प्रशांत भट्ट के साथ घरेलू विवाद के बाद मारपीट हुईं. गुस्साए पति 2 साल की बेटी कुमारी अंशिका भट्ट को लेकर घर से निकल गया. पति मासूम बेटी को लेकर रायपुर पहुंच गया और स्टेशन परिसर में ठेले पर समोसा खाने रूका. इसी दौरान एक महिला रहस्यमय तरीके से मासूम को अपने साथ ले गई, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

अपनी बेटी से बिछड़कर रोते-बिलखते वर्षा  ठाकुर ने  कहा है कि मेरी 2 साल की बच्ची को कोई अज्ञात महिला ले गई. 6 दिन हो गए, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस से गुजारिश है कि जल्द से जल्द मेरी बेटी को ढूंढकर मुझे सौंप दें.

See also  कोंडागांव में भारी बारिश से हालात बिगड़े, स्कूल में घुसा पानी।