अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जिलों से हादसा

गजराज का कहर जारी, सोते दंपती को कुचलकर मौत के घाट उतारा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक कबिलास राजवाड़े अपनी पत्नी धनियारो के साथ खलिहान में धान की रखवाली कर रहा था. देर रात हाथी ने हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद लोगों से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि वन विभाग हाथियों के सही लोकेशनकी जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं. (सूरजपुर में हाथी का हमला, पति-पत्नी की मौत)

बता दें कि 22 नवंबर को रामकोला वन परिक्षेत्र में दोपहर के वक्त चार लोग जंगल में बाइक से गए थे. वह जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बुटी की तलाश में पहुंचे थे. लौटने के दौरान लगभग शाम 4 बजे उनका अचानक हाथियों से सामना. एक हाथी ने आक्रमक होकर पूर्व उपसरपंच मोहम्मद सैफुद्दीन को कुचलकर मार डाला. वहीं अन्य तीन लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

See also  गन्ने की फसल में लगी भीषण आग