अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जानिए जिलों से

रायपुर में 20 उड़ानें रद्द, 7 हजार यात्री फंसे—24 घंटे से इंतजार, न ईमेल न सूचना।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला आज भी जारी है. आज दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर जाने वाली करीब 6 फ्लाइट कैंसिल है। इसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को भी क्रू स्टाफ और पायलटों की कमी से इंडिगो की दिल्ली की 5, मुंबई की 3, गोवा, इंदौर, कोलकाता समेत अप-डाउन 20 उड़ानों को रद्द कर दिया था. इसके चलते यात्री सुबह 6 से रात तक परेशान हुए और उन्होंने हंगामा किया.

फ्लाइट्स रद्द होने से 7 हजार से ज्यादा यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. दिल्ली और मुंबई जाने वाले दर्जनों यात्री ऐसे थे, जिन्हें विदेश की फ्लाइट पकड़नी थी. उड़ानों के रद्द होने से एयरपोर्ट पर सुबह से तनाव की स्थिति बनी रही. लोगों की इंडिगो के स्टाफ से बहस होती रही. कई बार तो काउंटर पर धक्का-मुक्की तक की नौबत आई.

24 घंटे से एयरपोर्ट पर रुके यात्री, न कोई ई-मेल न कोई सूचना मिली

रायपुर से हैदराबाद, चेन्नई जाने वाले 100 से ज्यादा यात्री ऐसे थे, जो विमान के इंतजार में 24 घंटे से एयरपोर्ट पर ही रुके हैं. उनमें सें किसी भी यात्री को ई-मेल या एसएमएस से सूचना नहीं मिली. एयरपोर्ट पर रुकने के बावजूद यात्री को न कमरा दिया गया और न ही उन्हें खाना दिया गया. उन्हें चाय, पानी, नाश्ता सब खरीदना पड़ा.

बैंग ग्रुप ने कहा – शादी में जयपुर जाना था, लाखों का हुआ नुकसान

जयपुर में शादी समारोह के लिए जा रहा एक पूरा बैंड ग्रुप सुबह 6 बजे से एयरपोर्ट पर बैठा है. कलाकारों ने गुस्से में कहा,
हम शादी में बैंड बजाने जा रहे थे, लेकिन इंडिगो ने एयरपोर्ट पर ही हमारा बैंड बजा दिया. किसी की शादी एक बार होती है, उसका अपना थीम होता है. इन लोगों ने सपनों पर पानी फेर दिया. हमारा एक नहीं, दो-दो प्रोग्राम थे. छह महीने पहले बुकिंग की थी. लाखों रुपए का नुकसान हो गया. इसकी भरपाई कौन करेगा? कोई जवाब देने वाला नहीं है, बस कैंसिल-कैंसिल बोलकर टाल रहे हैं।

See also  MP के मरीज की जान मेकाहारा के डॉक्टरों ने बचाई, सफल हुई हार्ट सर्जरी

बेटे की तबीयत खराब, दिल्ली नहीं जा पाई मां IndiGo flights cancelled

दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री फूट-फूटकर रोते हुए कहा, मेरा बेटा दिल्ली में है, उसकी तबीयत बहुत खराब है. मैं उसी के पास जा रही हूं. सुबह से फ्लाइट कैंसिल हो रही है. काउंटर पर बोल रहे हैं कि 6000 रुपए रिफंड ले लो और दूसरी फ्लाइट से जाओ, जिसमें 25 हजार रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं. ये लूट है.

बिजनेस टूर, मीटिंग, विदेश यात्रा सब चौपट IndiGo flights cancelled

मुंबई, कोलकाता से विदेश जाने वाले कई यात्री भी फंसे हुए हैं. किसी का महत्वपूर्ण बिजनेस मीटिंग था, किसी का इंटरनेशनल कनेक्शन मिस हो गया. यात्रियों का कहना है कि इंडिगो बार-बार ऐसा कर रही है, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं है।

यात्रियों ने सरकार पर साधा निशाना IndiGo flights cancelled

गुस्साए यात्रियों ने कहा, सरकार ने इन प्राइवेट कंपनियों को इतनी छूट दे दी है कि ये अपनी मनमानी कर रहे हैं. मोनोपॉली चला रहे हैं. कोई कंट्रोल नहीं है. यही नतीजा है कि आज सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इतनी सारी फ्लाइट्स अचानक क्यों रद्द की गईं. यात्रियों की मांग है कि फ्लाइट कैंसिलेशन का पूरा रिफंड मिले. साथ ही अतिरिक्त नुकसान की भरपाई भी कंपनी करे.

जल्द व्यवस्था सुधरेगी, सरकार ने संज्ञान लिया है : सांसद संतोष पांडेय

दिल्ली से लौटे सांसद संतोष पांडेय ने कहा, सभी एयरपोर्ट पर यही समस्या है. केंद्र सरकार ने तत्काल इस विषय में संज्ञान लिया है। बहुत जल्द ही व्यवस्था की जाएगी. दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे.

See also  छत्तीसगढ़ सरकार,राजभवन और कानूनी पचड़े में फंसकर रह गया आरक्षण, विधानसभा चुनाव तक होगा बहाल ?