अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ जानिए

नायब तहसीलदार पर अवैध धान तस्करी का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़ा—जांच की मांग तेज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कवर्धा। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ धान तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है. रेंगाखर क्षेत्र में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू को पिकअप और मासदा वाहन में भरा अवैध धान लेकर सीमावर्ती क्षेत्र पार कराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता.

अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि आधी रात प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लगातार कई क्विंटल अवैध धान मध्यप्रदेश से कवर्धा जिले में लाया जा रहा था. सीमावर्ती इलाकों में धान तस्करी रोकने के लिए बेरिकेड और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक रेंगाखर बेरिकेड पर अक्सर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता, जिससे तस्करों के हौसले बढ़े हुए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और कथित मिलीभगत के कारण सिस्टम धान तस्करी रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. उनका आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाते हुए अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं.

See also  KBC 17 की हॉट सीट पर पहुंचीं रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद; सामने आया Celebrity vs Journalist का मजेदार प्रोमो