अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

“तालाब में मछलियों की सामूहिक मौत, 3 क्विंटल मरीं, कारण की जांच जारी”

 अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा. गेवरा दीपका के बड़े शिव मंदिर तालाब गेवरा में अचानक बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से मछलियां मर रही हैं. अबतक 3 क्विंटल से ज्यादा मछलियां की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी या फंगस की आशंका जता रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही मछलियों को बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह और दीपका थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने बाजार से चूना, नमक और ब्लीचिंग पाउडर खरीदकर तालाब में स्वयं छिड़काव किया.
लगातार मर रही मछलियां : मंदिर समिति प्रमुख

मंदिर समिति के प्रमुख भानु सिंह ने बताया कि लगातार मछलियां मर रही है. स्थिति को देखते हुए बोर के माध्यम से तालाब में पानी डलवाया जा रहा है, ताकि बची मछलियों को ऑक्सीजन मिल सके.

सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने बताया कि डॉक्टरों और मछली विशेषज्ञों से सलाह लेकर पानी की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए मछली विक्रेताओं से भी संपर्क किया गया है. जिससे मछलियों को मरने से बचाया जा सके.
See also  सौतेली मां की फावड़ा मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार