अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

शख्स ने पूर्व पत्नी के प्रेमी पर ठोका ‘प्यार चुराने का’ मुकदमा, मिला 5.31 करोड़ का मुआवजा

अमेरिका में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर ‘प्यार चुराने का’ मुकदमा ठोका, जिसके बाद अदालत के आदेश पर उसे अब करीब 5.31 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा।

शख्स का नाम केविन होवार्ड है, जो अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहते हैं। उनकी शादी को 12 साल हो गए थे, लेकिन अब उनका तलाक हो गया है। केविन का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी को उनसे तलाक चाहिए था।

केविन के मुताबिक, पत्नी से तलाक के बाद वह बुरी तरह टूट गए। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा कैसे हो गया। हालांकि बाद में उन्होंने यह जानने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद ली कि आखिर मामला क्या है। इस दौरान पता चला कि उनकी पत्नी का एक प्रेमी भी है, जिसके बाद उन्हें समझ आ गया कि यह धोखेबाजी का मामला है।

पूरा मामला समझ आते ही केविन ने अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर ‘शादी तुड़वाने’ का केस कर दिया। केविन ने बताया कि वह शख्स उनकी पूर्व पत्नी के दफ्तर में ही काम करता था और अक्सर उनके घर पर आता था। उन्हें लगता था कि वो उनकी पत्नी का दोस्त है। उनका कहना था कि उन्होंने पैसों के लिए मुकदमा नहीं किया था, बल्कि विश्वास तोड़ने की सजा दिलाने के लिए किया था।

बता दें कि अमेरिका के सात राज्यों उत्तरी कैरोलिना, हवाई, इलिनोइ, न्यू मैक्सिको, मिसिसिपी, दक्षिणी डकोटा और यूटा में ‘एलिनेशन ऑफ एफेक्शन’ यानी ‘प्यार के अलगाव की भावना’ का कानून है। इस कानून के तहत पति के प्यार पर पत्नी का और पत्नी के प्यार पर पति का अधिकार है। अगर कोई इनके प्यार के बीच में आता है या इरादतन उनकी शादी तुड़वाने की कोशिश करता है तो वह दोषी माना जाएगा। इस कानून को ‘होमरेकर लॉ’ भी कहा जाता है।

See also  Aaj Ka Rashifal 16 September 2022: इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा शुक्रवार का दिन, होगा फायदा ही फायदा