अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – भाजपा नेता के फार्म हाउस पर मारा छापा, जुआंरियों ने कर दी पुलिस की पिटाई

 दिवाली के दौरान जुआं खेलने वालों पर सख्ती की कई खबरें आईं। मगर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यह सख्ती पुलिस पर भारी पड़ गई। कुछ जुआंरियों को पुलिस का दखल पसंद नहीं आया। सबने मिलकर पुलिस वालों की ही पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार को बिल्हा इलाके में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता शंकर कछवाहा के फार्म हाउस पर बड़ी तादाद में लोग जुआ खेलने जमा हुए हैं। इसे रोकने पुलिस जवान मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी पिटाई कर दी गई। 
 

मंगलवार को घटना में शामिल भाजपा नेता शंकर और अन्य साथियों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फार्म हाउस में छापे की कार्रवाई करने पुलिस जवान सादे ड्रेस में पहुंचे थे। जुआंरियों को भारी पड़ता देख जवानों ने भागकर जान बचाई। इस फार्म हाउस में कांग्रेस के नेता भी जुआं खेलने पहुंचे थे। फार्म हाउस में मचे हंगामे की वजह से आरोपी भाग निकलने में कामयाब हो चुके थे। कुछ की तलाश अब भी पुलिस कर रही है। 

See also  AIIMS रायपुर ने अपना पहला स्वैप किडनी प्रत्यारोपण किया सफलतापूर्वक