अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

इस अभिनेत्री का व्‍हाट्सएप अकाउंट हैक, अश्‍लील हरकत करता दिखा शख्‍स

टीवी शो ‘कर्ण संगिनी’ के अभिनेता आसीम गुलाटी के बाद अब उनकी कोस्‍टार तेजस्‍वी प्रकाश का व्हाट्सएप अकांउट हैक हो गया है. 31 अक्‍टूबर को असीम ने अपने फेसबुक अकांउट के जरिये अपने दोस्‍तों को अलर्ट किया था कि उनका व्‍हाट्सएप अकांउट हैक हो गया है. ऐसे में उनके व्‍हाट्सएप कॉल और मैसेज का जवाब न दें. अब रविवार को तेजस्‍वी का व्‍हाट्सएप अकांउट हैक हो गया है. अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में खुलकर बात की है कि व्‍हाट्सएप हैक होने के बाद उन्‍हें अश्‍लील वीडियो कॉल्‍स आ रहे हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में अभिनेत्री ने बताया,’ जिस शख्‍स ने मेरा फोन हैक किया है वह मेरे कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में मौजूद सभी दोस्‍तों से बड़े प्‍यार से बातें कर रहा है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इसके साथ ही वह मेरे दोस्‍तों को एक लिंक भी भेज रहा था और उसके बाद उनसे एक कोड वापस मांग रहा था, जो उस लिंक को ने के बाद ओपन हो रहा था. इसके बाद वह वीडियो कॉल करता. जिसमें एक व्‍यक्ति अश्‍लील हरकतें करता नजर आता था.’

तेजस्‍वी प्रकाश ने कहा,’ कल मैं मीरा रोड के पास कलर्स टीवी के लिए एक शो शूट कर रही थी. सेट पर ही मुझे एक वीडियो कॉल आया. मैंने जैसे ही वीडियो कॉल को रिसीव किया मुझे एक व्‍यक्ति वीडियो में अश्‍लील हरकतें करता नजर आया. यह देखकर मैं डर गई.’ तेजस्वी ने बताया कि इंडस्‍ट्री के सहयोगियों सहित उसके कई दोस्तों ने उन्‍हें सूचित किया था कि उन्हें भी ये अश्‍लील वीडियो कॉल मिले हैं.

See also  Mahila Mechanic Garage Yantrika Indore : देश का पहला ऐसा गैराज, जहां दुपहिया वाहनों की 'सेहत' सुधार रहीं इंदौर की महिला मैकेनिक

अभिनेत्री ने बताया कि,’ मुझे करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा और कई अन्य अभिनेत्रियों का फोन आया कि उन्‍हें भी ऐसे वीडियोज मिले. वे भी चौंक गये. मेरे दोस्‍तों ने मुझे इस बारे में बताया. लेकिन जो जिनके पास ये लिंक गये और जो मुझे पर्सनली नहीं जानते हैं, वे लोग मेरे बारे में क्‍या सोच रहे होंगे.’

तेजस्‍वी ने कहा कि, ‘ मैंने साइबर क्राइम सेल को फोन किया. उन्होंने मुझे गोरेगांव में अपने निवास के पास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. मैं जल्द ही पुलिस स्टेशन का रुख करूंगी.’