अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

बुमराह को बच्चा कहने वाले रज्जाक को इरफान का करारा जवाब, बोले- मत भूलो जब गिल्लियां बिखेर दी थीं…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कुछ दिन पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर बताया था। रज्जाक के इस बयान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। पठान ने सीधे रज्जाक का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा रज्जाक के हालिया बयान की तरफ ही था। जो पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने बुमराह को लेकर दिया था।

पठान ने रज्जाक का नाम लिए बिना पाक के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद के पुराने बयान का जिक्र करते हुए ट्वीट कर लिखा कि इरफान जैसे गेंदबाज हमारी गली-गली में पाए जाते हैं। 

See also  New Delhi: भारत-पाक मैच पर BCCI और PCB में विवाद।