अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

रिटायर अफसर की कार को टैंकर ने मारी ठोकर, कार क्षतिग्रस्त

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक टैंकर ने कार को ठोकर मार दी, गनीमत रही कि हादसे में राजभवन के रिटायर अफसर बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक तिरूपति राव पटनायक अपने हुण्डई कार क्रं. सीजी 04/एमटी/2451 से पत्नी  शीला पटनायक के साथ महादेवघाट शादी कार्यक्रम से वापस विशाल नगर आ रहे थे। तभी पीडब्ल्यूडी ओव्हरब्रीज के आगे कांशीराम नगर कालोनी के सामने पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रही टैंकर क्रं. सीजी 07/बीए/8729 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया। जिससे कार का पीछे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टैंकर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

See also  पुलिस अधिकारी ने व्यापारी वेश में ठगी को पकड़ा