अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नशीली दवाइयों का तस्कर गिरफ्तार,

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। उत्तर प्रदेश से अपने रिश्तेदार के यहां रहकर नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित फरीद नगर के निजामी चौक के पास एक थैले में नशीली दवाइयां रखकर उसकी बिक्री कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपित के पास से 2100 नशीली दवाई नाइट्रोपेजाम जब्त की गई हैं। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि फरीद नगर निजामी चौक के पास से ग्राम मोधा जिला हमीदपुर उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आबिद (23) को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपित पांच महीने पहले भिलाई आया था और वैशाली नगर में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरा हुआ था। यहां रहकर वो नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था। आरोपित ने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की खरीदी की थी और उसे चिल्हर में खपा रहा था। वो कुछ दुकानदारों को ये दवाई सप्लाई करता था। साथ ही नशेड़ियों को भी उपलब्ध करवाता था। वो निजामी चौक के पास खड़े होकर नशेड़ियों को दवाई बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से जब्त टैबलेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये आकी है।

 

See also  नए DGP की नियुक्ति का आदेश आज जारी कर सकती है साय सरकार