अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कल छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कल यानी 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को देखने के लिए अपने निवास में आमंत्रित किया है। इस दिन यहां पोला और हरितालिका तीज पर्व का आयोजन किया गया है।

बघेल ने शाह से फोन पर बात कर बताया कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक संस्कृति का रंग सभी त्योहारों में देखने को मिलता है। आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं। बता दें कि शाह 27 अगस्त को नवा रायपुर में एनआइए के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। बघेल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। शाह और बघेल का उद्बोधन भी होगा। कार्यक्रम में एनआइए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।

See also  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रिसीव करने एयरपोर्ट जाएंगे CM साय