अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को लेकर कई रूट डायवर्ट, ये मार्ग रहेंगे बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कांग्रेस आज यानी रविवार को ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में बीजेपी को चौतरफा घेरेगी। दिल्ली के अलावा यूपी-हरियाणा से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी थोपने को लेकर कांग्रेस आज रैली कर रही है। यह रैली बीजेपी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है।

रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे:

राहुल गांधी ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में बीजेपी सरकार पर निशाना साधेंगे। कांग्रेस और उसके समर्थक अपनी ताकत दिखाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने लगे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि विरोध को देखते हुए मध्य दिल्ली में और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

ये मार्ग रहेंगे बंद:

रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक), कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट की ओर कमला मार्केट की ओर जाने वाले आसफ अली रोड और डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट बंद रहेंगे।

See also  प्लेन क्रैश साइट पर चमत्कार: आग के गोले में भी सुरक्षित मिली ‘भगवद्गीता’, जहां सबकुछ जलकर खाक हो गया