अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है’, हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल ‘हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर जमकर घेरा। राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है।

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। नफरत से लोग और देश बंटता है जिससे देश कमजोर होता है।बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। इस डर और नफरत का फायदा देश के सिर्फ 2 उद्योगपति उठा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुझे ये कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। दो उद्योगपति देश को रोजगार नहीं दे पाएंगे। देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी।

See also  Mann ki Baat Live: सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया देख रही भविष्य- PM मोदी