अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार वाहन ने 6 मवेशियों को कुचला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंगेली। मुंगेली में एक बेलगाम वाहन ने कई मवेशियों को मौत की नींद सुला दी, आधा दर्जन मवेशियों की सड़क पर मौत हो गई है, अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क पर बैठे मवेशियों की मौत हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक पथरिया-मुंगेली रोड पर लक्षनपुर के पास ये हादसा हुआ है, पशु प्रेमियों में इन मौतों से भारी आक्रोश है. पथरिया थाना क्षेत्र का मामला है। वहीं इसे लेकर पशु प्रमियों ने कहा कि मवेशियों को बेरहमी से कुचला गया है, ऐसा लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर सड़क पर बैठे मवेशियों पर वाहन को चढ़ाया है, जिससे सड़क पर शवों का ढेर लग गया, पशु प्रेमियों ने कहा कि जिसने भी ये अपराध किया है, उस पर कड़ी कार्रवाई हो, इस हादसे ने सभी को आहत किया है, सड़क पर मवेशियों के खून को देखकर कलेजा कांप रहा है।

See also  श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र अब यूनेस्को के "Memory of the World Register" में शामिल