अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध मध्यप्रदेश

ITI कैंपस में MMS कांड का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, प्रशासन ने भोपाल में उसके घर पर चलाया हथौड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। राजधानी की गोविंदपुरा ITI कैंपस में छात्रा का एमएमएस बनाने वाले मुख्य आरोपी राहुल यादव को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी खुशबू सिंह ठाकुर की मदद से छात्रा का वीडियो बनवाया था। गिरफ्तार होने से पहले उसने वीडियो डिलीट कर दिया। वीडियो बनाने के पीछे उसका मकसद छात्रा को ब्लैकमेल करना था। इससे पहले प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के घर को तोड़ दिया था। इस घटना के बाद आईटीआई कैंपस की छात्राएं डरी हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर चला गया है हथौंड़ा आईटीआई कैंपस में एम एम एस कांड के मुख्य आरोपी राहुल यादव के घर पर सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में आने वाले भीम नगर में घर को तोड़ दिया। बता दे आरोपी भीम नगर की झुग्गी बस्ती में रहता था। आरोपी राहुल यादव ने अपने साथी खुशबू ठाकुर की मदद से 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन वॉशरूम में छात्रा के कपड़े चेंज करने के दौरान वीडियो बना लिया था। इसके बाद तीनों आरोपी छात्रा को रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

आरोपी ने छात्रा का वीडियो किया डिलीट इंदौर से गिरफ्तारी होने के बाद मुख्य आरोपी राहुल यादव ने पुलिस को बताया कि उसमें मोबाइल से छात्र का वीडियो डिलीट कर दिया है। पुलिस ने इसके बाद उसके मोबाइल को साइबर सेल के पास भेज दिया जिसका डाटा भी रिकवर कराया जा रहा है। बता दे MMS कांड के मुख्य आरोपी के गिरफ्त में आने से पहले पुलिस उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है। उपचार के घर पहुंचे प्रशासन ने हथौड़ा चला दिया, लेकिन दो अन्य आरोपियों के घर पर अभी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

See also  नशे की हालत में किया स्टंट, एक की मौत और एक गिरफ्तार

कैंपस के ज्यादातर सीसीटीवी खराब भोपाल की गोविंदपुरा स्थित आईटीआई कैंपस में मैनेजमेंट अलर्ट जरूर है लेकिन लापरवाही जस की तस बनी हुई है। कैंपस में लगे सीसीटीवी ज्यादातर खराब है, तो कुछ चालू है तो उनमें रिकॉर्डिंग नहीं होती। लड़कियों के वॉशरूम के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा गंदे गंदे कमेंट लिखे हुए हैं। इस घटना के बाद ज्यादातर छात्राएं डरी हुई है। कॉलेज की बिल्डिंग कई साल पुरानी हो चुकी है। कैंपस कर्मी ने बताया कि ज्यादातर CCTV कैमरे बारिश की वजह से खराब हो चुके हैं।

प्रिंसिपल बोले रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई जब सीसीटीवी कैमरे को लेकर प्रिंसिपल श्रीकांत गहलोत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने इस घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन से जांच करवा ली है। रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी डिपार्टमेंट और बीच में अलग-अलग पूजा हो रही थी। इसी दौरान पूजा में तीन पूर्व छात्र भी शामिल हुए और घटना को अंजाम दिया हालांकि वह कब दाखिल हुए इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है।