अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

Sonnalli Seygall Pics: रेड डीपनेक गाउन में एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने दिए कातिलाना पोज, तस्वीरें देखकर फैंस हुए मदहोश

एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) रेड कलर के शिमरी गाउन में नजर आ रही हैं।  डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।एक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने फिगर को लेकर काफी संजीदा रहती हैं। यही कारण है कि उनकी खूबसूरती के आज लाखों दीवाने हैं।  सोनाली सहगल ने सटल मेकअप के साथ सोफे पर बैठ कर कई कातिलाना पोज दिए। सोनाली सहगल का जन्म 1 मई 1989 को एक आर्मी ऑफिसर के यहां हुआ। अच्छे बैकग्राउंड से आने के कारण एक्ट्रेस की शिक्षा काफी अच्छी है।एक्ट्रेस सोनाली सहगल बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थीं। यहीं कारण है कि साल 2006 में उन्होंने पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब हासिल किया था। एक्ट्रेस सोनाली सहगल बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थीं। यहीं कारण है कि साल 2006 में उन्होंने पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब हासिल किया था।

See also  Photos: सीरिया देश की खतरनाक परिस्थितियों में भी बनीं Model, खूबसूरती और फिटनेस पर फैंस लुटाते हैं प्यार