अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ग्राम दाढ़ी के लिए रवाना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से बेमेतरा जिले के ग्राम दाढ़ी के लिए रवाना हुए. दरअसल मुख्यमंत्री आज नवागढ़ विधानसभा के ग्राम दाढ़ी और नांदघाट में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। नांदघाट में विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है।

भेंट-मुलाकात अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री बघेल ने 4 मई से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों से की थी। इसके पश्चात बस्तर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित अब तक 59 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे जनता से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता की मांग पर क्षेत्रों के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए करोड़ रूपए की सौगात दे रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : रात में भाग निकले चार बंदी, सोते रहे प्रहरी, दो निलंबित...