अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM ने बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि इस सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार की दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

See also  CM भूपेश बघेल बोले- संघ के लोग हिटलर-मुसोलिनी को आदर्श मानते हैं, काली टोपी-खाकी पैंट पहनते और ड्रम बजाते हैं, यह भारतीय नहीं