अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

Buddha Purnima 2023: सालों बाद बुद्ध पूर्णिमा पर होगा ऐसा `महासंयोग`, होगी ऐसी धनवर्षा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म-दर्शन। हिंदू धर्म में हर तिथि पर कोई ना कोई त्योहार या व्रत-पर्व पड़ता ही है। वैशाख खत्म होते-होते एक आखिरी बड़ा पर्व देकर जा रहा है. उस पर्व का नाम बुद्ध पूर्णिमा है जो इस साल 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख माह की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध का जन्मदिन हुआ था और इस वजह से इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन का महत्व बहुत होता है और शास्त्रों के अनुसार, गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के अवतार थे, कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान को प्रसन्न करने के तरीके अपनाते हैं। इस दिन अगर आप ये 3 काम करेंगे तो भगवान प्रसन्न होंगे और आप धनी हो जाएंगे।

अमीर बनने के लिए करें ये तीन काम

(Buddha Purnima 2023 Remedies) 1.ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है कि लंबे समय तक गर कोई काम रुके हों तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन व्रत करें सबकुछ ठीक हो जाएगा, पवित्र नदी में स्नान करना और दान-पुण्य करना शुभ होता है, साथ ही गंगा स्नान के बाद गर में उसका जल छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा भागती है। 2.ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रदेव की पूजा करना अच्छा होता है. एक चांदी की प्लेट में घी का दीपक जलाएं. प्लेट में सूखे छुहारे रखें और चंद्रदेव को दूध के साथ अर्पित कर दें, चांदी की प्लेट में ऐसा करने से विशेष लाभ होता है और धन आने के स्रोत बढ़ते हैं, 3.ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन किसी भी तीर्थस्थल में जाकर गंगास्नान करना शुभ होता है। अंजलि में जल भरकर काले तिल मिलाकर पितरों को अर्पित करना अच्छा होता है, इससे घर में क्लेश नहीं होता और मां लक्ष्मी शांत घरों में जाना ही पसंद करती हैं।

See also  5 जनवरी 2023 आज का राशिफल : मेष राशि वाले जातक राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। वाणी पर संयम रखें, जाने आप भी अपना राशिफल

Related posts: