अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

हाल ही में शुरू हुई केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त

Vande Bharat: एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केरल में हाल ही में लॉन्च की गई वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। बता दें कि केरल में वंदे भारत की पहली ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। यह ट्रेन तिरुनवाया से तिरूर के बीच चलती है। जब ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ की ओर जा रही थी, उसी वक्त यह घटना हुई है। दक्षिण रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, एक कोच की विंडशील्ड क्रैक हो गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। हमने फैसला लिया है कि ट्रेन की सुरक्षा को और बढ़ाया जाएगा।

इससे पहले 6 अप्रैल को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी।

वंदे भारत ट्रेन पर विशाखापट्टनम में पत्थर फेंकने की घटना सामने आई थी। अधिकारियों ने बताया कि पत्थर फेंकने की वजह से ट्रेन की कोच की खिड़की का शीशा टूट गया था। वाल्टेयर डिविजन रेलवे की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा या है कि खम्माम और विजयवाड़ा के बीच सिकंदराबाद से आ रही ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। यह घटना बुधवार की शाम को दक्षिण सेंट्रल रेलवे जोन में हुई। इससे पहले जनवरी माह में भी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। उस वक्त आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में रखरखाव के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। कोच का ग्लास पैनल इस पत्थरबाजी में टूट गया था।

अज्ञात लोगों ने फेंका था वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर 

डिविजनल रेलवे मैनेजर अनूप कुमार सेतुपति ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंका था। जब ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंची इसी दौरान यह घटना हुई थी। 12 मार्च को भी इसी तरह की घटना पश्चिम बंगाल में हुई थी, यहां फरक्का के पास ट्रेन में पत्थरबाजी हुई थी। गौर करने वाली बात है कि जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं वह इस ट्रेन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

See also  चुनाव आयोग मणिपुर राहत शिविरों में मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित करेगा