अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़ हादसा

पैर फिसलने से नदी में जा गिरा युवक,स्‍टापडैम पर धो रहा था बाइक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,दुर्ग/अंडा।  दुर्ग जिले के विनायकपुर गांव के निकट तांदुला नदी स्थित स्टापडैम में बाइक धो रहे दो युवक नदी में बह गए। जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है। लेकिन बहे युवकों के संबंध में 16 घंटे बाद भी पतासाजी नहीं चल पाई। दोनों युवक अंडा गांव के ही रहने वाले हैं।

 

विनायकपुर गांव के निकट तांदुला नदी में हुआ हादसा

 

घटना दोपहर करीब 1.30 बजे से आसपास हुई। अंडा निवासी चुम्मन ठाकुर (20) और मिथलेश उर्फ शिवम सोनी (19) अपने साथी अजय यादव,विकास ठाकुर, यश यादव,योगराज के साथ नदी घूमने गए थे। चुम्मन अपनी बाइक धोने नदी स्थित स्टापडैम पर चढ़ गया। पैर फिसलते ही चुम्मन बाइक सहित नदी नीचे गिर गया और नदी के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने मिथलेश उर्फ शिवम ने नदी में छलांग लगाई लेकिन वह भी तेज बहाव मेंं बह गया।

मौके पर मौजूद युवकों ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया। कुछ ही देर बाद अंडा पुलिस मौके पर पहुंचे और नदी में बहे दोनों युवकों की खोजबीन के लिए गोताखोरों की मदद ली। लेकिन देर शाम तक युवकों की पतासाजी नहीं चल पाई।

अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि शाम को अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान को रोक दिया गया। वहीं नदी में तलाशी के दौरान दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर, उपसरपंच अंडा अमित चंद्राकर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। नदी में बहे युवक 12वीं उत्तीर्ण थे।

See also  BREAKING NEWS: शोएब ढेबर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज, केंद्रीय जेल में प्रहरी के साथ की थी बदसलूकी