बेमेतरा ,बिरनपुर हिंसा,में मृत भुनेश्वर के पिता बोले, हत्याकांड में अहम कड़ी अंजोर यदु को बचा रही है पुलिस
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम बेमेतरा । जिला साहू संघ की बैठक रविवार को कर्मा भवन बेमेतरा में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी के साथ दीपक ताराचंद साहू, लखन साहू जो महामंत्री प्रदेश साहू संघ के हैं। उनके उपस्थिति में यह बैठक आहूत की गई ।बैठक में सर्वप्रथम भुनेश्वर साहू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विदित हो कि उक्त हत्याकांड के बाद प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार को ₹दस लाख की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की थी। किंतु अब कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
जल्द निर्णय नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
जिसमें बिरनपुर में हुए हत्याकांड को लेकर कई अहम निर्णय तय हुए। बैठक में मृतक भुनेश्वर साहू के स्वजन भी शामिल हुए। वहीं इस दौरान ₹11 लाख रुपये सहयोग की राशि सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित वादों को पूरा करने, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने के लिए ज्ञापन सौंपने सहित कई प्रस्ताव पारित किया गया। वही उपरोक्त प्रस्ताव पर यदि जल्द निर्णय नहीं लिया जाएगा । तो प्रदेशभर में साहू समाज उग्र आंदोलन करेगा।
समाज में रोष जताते हुए व्यक्त की निंदा
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। जिनमें महिलाएं भी शामिल है । इस संवेदनशील मसले पर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है ।इसे लेकर समाज में रोष जताते हुए निंद व्यक्त की। वहीं इस मसले को लेकर जिले के सभी क्षेत्र में 10 तारीख को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। आंदोलन को उग्र रूप में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव की रणनीति के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वरी साहू और माता सती बाई साहू भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है की इस हत्याकांड में अहम कड़ी अंजोर यदु पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि बयान देने के बाद भी मामले की गंभीरता पुलिस समझ नहीं रही है ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष गेंद राम साहू, शत्रुघ्न साहू, दीपक ताराचंद साहू, लखन लाल साहू, ईश्वर साहू, सती बाई साहू, दीपेश साहू सहित छह तहसील की अध्यक्ष परिक्षेत्र समाज के अध्यक्ष सही परीक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।
इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अपराधियों को बचाने का प्रयास करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की समुचित गिरफ्तारी नहीं की जाती है। वह प्रशासन से किसी तरह का कोई सहयोग नहीं लेंगे ।





