अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

रायपुर एण्टी क्राईम टीम को मिली सफलता ,लाखे नगर में गांजा बेचते दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार

रायपुर। लाखे नगर में गांजा बेचते दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखे नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम बबलू प्रसाद एवं सरवन कुमार प्रजापति निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 06 किलो 500 ग्राम गांजा तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 66,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 235/2023 धारा 20बी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

See also  Horoscope Today 4 November 2022: मेष, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल