अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

फायरिंग कर खुलेआम घूम रहा कांग्रेस नेता शेरू, तत्काल गिरफ्तारी की मांग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम के हवाई फायरिंग करने का मामला तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता को तत्काल गिरफ्तार करने एएसपी को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस नेता शेरु असलम पहले भी जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमकाने के मामले में सुर्खियां बंटोर चुके हैं. इस मामले में पुलिस-प्रशासन ने क्या कार्रवाई की इसका अब तक कुछ पता नहीं चला है, वहीं पार्टी ने भी नोटिस जारी करने के बाद क्या कार्रवाई की, इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस बीच शेरू असलम की हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है. मामले में कार्रवाई के लिए भाजयुमो ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.

See also  UP Big News : तलाक के बाद महिला से हलाला के नाम पर दुष्कर्म, देवर गिरफ्तार