अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

उरला में नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने टीम के साथ की कार्रवाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी दिलीप उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली स्थित ग्रेवेटी कंपनी के पीछे दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी उरला निरीक्षक बृजेश कुशवाहा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति व वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप उपाध्याय निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में दिलीप उपाध्याय से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यो को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी दिलीप उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 100 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एमजी/9408 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 22, 27(ए) एवं 08 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- दिलीप उपाध्याय पिता अयोध्या प्रसाद उपाध्याय उम्र 23 साल निवासी आजाद चौक सिन्हा फर्नीचर गली तिवारी किराना स्टोर्स के पास बीरगांव थाना उरला।

See also  Horoscope Today 05 July : मिथुन, कर्क और तुला समेत इन तीन राशि वालों को मिलेंगे अच्छे मौके, व्यापार में तरक्की के योग

Related posts: