अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर में स्कूली बच्चों के बीच मारपीट

रायपुर। राजधानी के DD नगर थाना इलाके में आज सुबह से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई स्कूल के बच्चे एक दूसरे के साथ हॉकी और डंडे लेकर आपस में वाद-विवाद करते नज़र आ रहे थे। ये वीडियो सुंदरनगर इलाके का बताया जा रहा है। रायपुर में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है राजधानी के सुन्दर नगर इलाके में आम बगीचा के पास स्कूली छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार हॉकी और डंडे से एक दूसरे पर हमला किया गया है। पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है इस मामले में करीब 50 से ज्यादा की संख्या में स्कूली छात्र शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची जहां पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर उपद्रवी छात्र वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे कुछ छात्र हाथ में हॉकी स्टिक और डंडा रखे नजर आ रहे हैं। ये छात्र किस स्कूल के हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

See also  छत्तीसगढ़ : महिला समूहों ने बदली पहचान, देशभर में ख्यात हुआ कांकेर का सीताफल