अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

महिला ने खाया जहर, डायल 112 के जवान ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर कमांड सेंटर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परसदा भटगांव निवासी इतवारा बाई पति अर्जुन केवट उम्र 45 वर्ष ने आपसी विवाद मे जहर का सेवन कर लिया। बिल्हा डॉयल-112 फरिश्ता बनकर कॉलर के घर पहुंची जहां एक महिला जमीन पर बेहोश पड़ी थी। आसपास कीटनाशक की तेज़ बू आ रही थी। महिला को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था।

मौके पर पहुंची 112 टीम द्वारा तत्काल 112 वाहन से CHC बिल्हा में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टरों द्वारा इलाज पश्चात महिला की जान ख़तरे से बाहर होना बताया। इस प्रकार 112 के आरक्षक 959 जयशंकर साहू चालक दीपक कुमार की तत्परता एवं फुर्ती से महिला की जान बच सकी। महिला के परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है. उन्होंने 112 पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आरक्षक के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

See also  छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ IAS आरपी मंडल होंगे छत्तीसगढ़ ने नए मुख्य सचिव