अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

मौदहापारा शराब दुकान से बाइक चुराने वाले गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । मौदहापारा शराब दुकान से बाइक चुराने वालों की गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत कादर चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास से दोपहिया एक्टिवा वाहन सी जी/04/डी आर/8515 को चोरी करने वाले आरोपी 01. संजय साहू उर्फ संजू साहू पिता कमल नारायण साहू उम्र 26 साल निवासी रामनगर शितलापारा गली नं. 04 थाना गुढ़ियारी रायपुर। 02. आकाश जंघेल पिता संजू जंघेल उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दोपहिया एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी आर/8515 कीमती लगभग 40,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 228/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 अन्य मोटर साइकल पैशन प्रो कीमती लगभग 40,000/- रूपये भी जप्त किया गया है।

See also  बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय का किया घेराव, गिनाए ये मुद्दे
छत्तीसगढ़

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.