अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

ACB-EOW की छापेमारी, आबकारी अफसरों के यहां चल रही जांच

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में ACB और EOW ने छत्तीसगढ़ के 20 से 25 ठिकानों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत कई जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की रेड कार्रवाई जारी है।

इधर, इस्पात नगरी भिलाई में अशोक अग्रवाल के यहां ACB का छापा पड़ा है। बता दें कि, सुबह 4 बजे से ACB की टीम रेकी कर रही थी। छापा मारने के 4 गाड़ी में अधिकारी और पुलिस पहुंचे हुए है। बता दें कि, व्यापारी अशोक अग्रवाल स्टील इंड्रस्ट्रीज से जुड़े हैं। हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली कॉलोनी में उनका घर स्थित है।

 

  

See also  छत्तीसगढ़ - निकाय चुनाव : दावेदार का टिकट कटने से BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैठे धरने पर...