अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां द्वारका जिले में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसको तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।