अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

Anaadi News : फिश करी के लिए बेटे ने मां की बेरहमी से की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मछली सब्जी (फिश करी) बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना राजिम फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा की है।

आरोपी कमलेश नंदे

जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे कमलेश नंदे (35 वर्ष) और उसकी मां चंदा नंदे (55 वर्ष) के बीच अक्सर रोजमर्रा की बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी। शनिवार को घर में मछली सब्जी (फिश करी) को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों की संवेदनशीलता और बिगड़ते पारिवारिक हालातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि इसी तरह का एक मामला कुछ दिन पहले धमतरी जिले से सामने आया था। वहां 26 अगस्त को सांकरा गांव में पति ने अपनी पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की जिद की थी। तीजा पर्व के कारण पत्नी ने बनाने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर पति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
See also  31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का अंत करना लक्ष्य है : CM साय

Related posts: